उत्तराखंड

बाढ़ पीड़ितों को गायत्री परिवार ने बाटी राहत सामग्री

हरिद्वार। समाज के पीड़ितों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले अखिल विश्व गायत्री परिवार ने इन दिनों बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित गुजरात के बनासकांठा जिले में राहत कार्य शुरू किया है।

शांतिकुंज की विज्ञप्ति के अनुसार, संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने बनासकांठा के परिजनों की पीड़ा को देखते हुए गायत्री परिवार को राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया था। शैलदीदी के निर्देश से गायत्री परिवार गुजरात के 50 लोगों के सेवा के लिए अहमदाबाद, डीसा व मालगढ़ सेबनासकांठा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हुआ।
शांतिकुंज मीडिया विभाग से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि राहत दल में चिकित्सक, पैरा मेडिकल व सेवाभावी युवा शामिल हैं। दल अपने साथ एक एबुंलेंस, खाद्य सामग्रियों से भरे दो ट्रक के साथ बनासकांठा पहुंच गया है।

दल अपने साथ तीस हजार पानी की बोतलें, तीन क्विंटल खाद्य सामग्री, जीवनरक्षक दवाइयां एवं एक हजार से अधिक टेंट सामग्री भी लेकर पहुंचा है। राहत दल में मीठा भाई पटेल, चेतनभाई, चिराग व्यास, लक्ष्मण भाई, प्रकाश ठक्कर, चिराग शाह, मोहनभाई, सुखदेवभाई शामिल हैं।

 

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close