Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिक्स के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ शी से मिलेंगे डोभाल

बीजिंग| भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ब्रिक्स के अपने समकक्षों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शुक्रवार को मुलाकात करेंगे।

ब्रिक्स देशों के सुरक्षा सलाहकारों के दो दिवसीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए डोभाल गुरुवार को बीजिंग पहुंचेंगे। अधिकारियों ने यहां कहा कि बैठक दोपहर में होगी।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डोभाल तथा चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जीची सम्मेलन से इतर बैठक करते हैं या नहीं।

बीजिंग ने नई दिल्ली के साथ किसी भी वार्ता को खारिज करते हुए कहा है कि जब तक भारत डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस नहीं बुलाता, तब तक सीमा गतिरोध पर उसके साथ कोई सार्थक बातचीत नहीं होगी।

भारत तथा चीन के बीच सीमा विवाद के बीच यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में पांचों सदस्य देश आतंकवाद से मुकाबला तथा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

सोमवार को एक संपादकीय में कहा गया था कि भारत को डोभाल के दौरे से यह उम्मीद नहीं लगानी चाहिए कि सीमा गतिरोध का समाधान निकल आएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close