INTEX का ‘एक्वा पॉवर 4’ 5,499 रुपये में लॉन्च, नूगा OS के साथ
नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी INTEX ने बुधवार को किफायती स्मार्टफोन ‘एक्वा पॉवर 4’ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5,499 रुपये है। इसके साथ ही यह फोन आधुनिक एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है। ‘एक्वा पॉवर 4’ में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है।
इंटेक्स टेक्नॉलजी की उत्पाद प्रमुख (मोबाइल) इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, “इंटेक्स में हम उपभोक्ता की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्ट उत्पाद बनाते हैं। ‘एक्वा पॉवर 4’ युवा पीढ़ी को निर्बाध अनुभव मुहैया कराएगी।” इस स्मार्टफोन में ‘गाना’ और ‘ज़ेंडर’ जैसे एप पहले से ही इंस्टॉल होंगे।
इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा (फ्लैश के साथ) और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ब्लैक और गोल्ड दो रंगों में उपलब्ध है।