राष्ट्रीय
संसद का फैसला, गंगा के तट पर बनाए जाएंगे 18 फेरी टर्मिनल
नई दिल्ली। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने छह शहरों में गंगा नदी के तट पर जल मार्ग विकास परियोजना बनाई। इसके तहत 18 फेरी टर्मिनल बनाने की योजना है। सोमवार को संसद में इसका खुलासा किया गया।
जहाजरानी राज्यमंत्री मनसुख लाल मांडविया ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में फेरी टर्मिनल वाले शहरों का नाम लिया। इनमें उनमें वाराणसी, पटना, मुंगेर, भागलपुर, कोलकाता और हल्दिया शामिल हैं। मांडविया ने बताया, “इस परियोजना का लक्ष्य वाराणसी से हल्दिया के बीच राष्ट्रीय जलमार्ग-1 पर फेरी परिवहन में वृद्धि करना है।”
मंत्री ने बताया कि आईडब्ल्यूएआई इन जगहों पर फेरी के विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए प्रतिष्ठित सलाहकारों के संपर्क में है।