Main Slideराष्ट्रीय

आतंकियों का तीसरा बड़ा निशाना भारत, सालभर में 927 आतंकी हमले

नई दिल्ली। US रिपोर्ट के मुताबिक ईराक और अफगानिस्तान के बाद अब भारत आतंकियों का तीसरा सबसे बड़ा निशाना बना हुआ है। इसके साथ ही इस्लामिक स्टेट और तालीबान के बाद नक्सलियों को तीसरा सबसे खतरनाक आतंकी संगठन बताया गया है।

आतंकियों का तीसरा बड़ा निशाना भारत, सालभर में 927 आतंकी हमलेयूएस स्टेट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट की मानें तो 2016 में भारत में ईराक और अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा आतंकी हमले हुए हैं। इस साल भारत में हुए 927 हमलों में से 336 को सीपीआई (माओइस्ट) ने अंजाम दिया।

इन हमलों में 174 लोगों की मौत हुई और 141 लोग घायल हुए थे। इसे बोको हराम, लश्कर ए तैयबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से ज्यादा खतरनाक बताया गया है।

पूरी दुनिया में 11 हजार से ज्यादा आतंकी हमले हुए, जिनमें से 927 भारत में हुए। इन हमलों में 337 लोगों की मौत हुई वहीं 636 लोग घायल हुए हैं।

साल 2015 की तुलना में भारत 2016 में आतंकी हमलों 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं 2015 की तुलना में 2016 में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है। भारत में पिछले साल हुए आतंकी हमलों में आधे से ज्यादा जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, मणिपुर और झारखंड में हुए।

जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से ग्रस्त है, वहीं छत्तीसगढ़ और झारखंड माओवाद से प्रभावित राज्य हैं। इसी के साथ कश्मीर में 2015 की तुलना में आतंकी हमले 93 प्रतिशत बढ़े हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close