बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना
जम्मू। जम्मू में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए शनिवार को 1,180 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना हुआ। यात्रा सुबह 3.40 बजे कड़ी सुरक्षा में 43 वाहनों के काफिले में भगवती नगर यात्री निवास से कशमीर घाटी के लिए रवाना हुआ। 1,180 तीर्थयात्रियों में से 787 पुरुष, 243 महिलाएं और 150 साधु हैं।
हर रोज तीर्थयात्रियों को तड़के यात्रा शुरू करनी पड़ती है, क्योंकि सुरक्षा कारणों से तीर्थयात्रियों को ले जा रहे किसी भी वाहन को दोपहर 3.30 बजे के बाद जवाहर टनल पार करने की अनुमति नहीं होती।
पिछले 29 जून से शुरू हुई ये अमरनाथ यात्रा अगस्त में श्रावण पूर्णिमा पर समाप्त होगी, जिस दिन रक्षा बंधन भी है।
बता दें कि इस साल अमरनाथ यात्रा में अब तक 48 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 यात्रियों की मौत 16 जुलाई को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में हुई थी, जबकि 8 तीर्थयात्रियों की मौत 10 जुलाई को अनंतनाग जिले में स्थित बतेंगो में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में हुई थी।
इनके अलावा 23 तीर्थयात्रियों की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)और राज्य पुलिस के 35,000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।