Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर से 4,472 यात्री हज के लिए रवाना होंगे सऊदी अरब

गुवाहाटी। इस साल पूर्वोत्तर राज्यों से 4,472 यात्री हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाएंगे। हज कमेटी के अध्यक्ष नेकीबुर जमान ने कहा कि गुवाहाटी से पहला बैच 24 जुलाई को मदीना के लिए रवाना होगा।

हज कमेटी, पूर्वोत्तर राज्यों से हज यात्री, खादिम-उल-होज्जा, मक्का-मदीना, गुवाहाटी , नेकीबुर जमान , सऊदी अरबउन्होंने कहा, “रोजाना 600 हजयात्री गुवाहाटी से दो बैचों में मदीना की यात्रा करेंगे। पहली बार राज्य सरकार ने खादिम-उल-होज्जा (अधिकारी) की नियुक्ति की है। इनकी
नियुक्ति राज्य के हजयात्रियों की देखरेख के लिए की गई है।” इसके साथ ही जमान ने कहा कि वे सभी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और सभी तरह की सहायता मुहैया
करेंगे।
आपको बता दें कि हज यात्रा 31 जुलाई तक जारी रहेगी। मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और सिक्किम के हजयात्रियों के लिए स्वागत समिति
गुवाहाटी में हाजी मुसाफिरखाना में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close