Reliance Jio ने 500 रुपए में लॉन्च किया 4G VoLTE, 24 अगस्त से प्री-बुकिंग
मुंबई। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार को ‘इंटेलिजेंट स्मार्टफोन’ जियो फोन के लॉन्च की घोषणा की। इसका ट्रायल 15 अगस्त से शुरू होगा और इसकी तकीमत 500 रुपए बताई जा रही है।
मुकेश ने कंपनी की 40वीं आम सभा में कहा, “जियो फोन सभी भारतीयों के लिए शून्य रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा।” फोन के लिए प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी और इसे ‘पहले आओ’ के आधार पर दिया जाएगा।
जियो फोन लेते समय ग्रहकों को 1,500 रुपये की राशि जमा करानी होगी, पर यह राशि पूरी तरह ‘रिफंडेबल’ होगी। 15 अगस्त से टेस्टिंग के लिए जियोफोन उपलब्ध होगा।
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर में इस फोन की डिलिवरी शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि हर सप्ताह 50 लाख लोगों तक जियोफोन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
ये रहीं बाकी की सुविधाएं
– जियोफोन पर यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी।
– जियो अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपये में उपलब्ध होगा।
– इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। 50 करोड़ यूजर्स तक जियोफोन पहुंचेगा।
– 309 रुपये में केबल टीवी की सुविधा मिलेगी। जियो फोन को किसी भी टीवी से जोड़ा जा सकेगा।
– जियो धन धनाधन के 309 रुपये के प्लान लेने वाले लोग भी 3-4 घंटे टीवी पर विडियो देख सकेंगे।
– 24 रुपये का दो दिन का प्लान और 54 रुपये का साप्ताहिक प्लान भी लॉन्च किया।