Main Slideराष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन में कोविंद के साथ क्या रहेगा उनका ये ‘दूसरा परिवार’?

नई दिल्ली। भाजपा के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद का ताज हासिल कर लिया है। 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में वे शपथ लेंगे। इसके बाद अब ये देखना बाकी है कि राष्ट्रपति भवन में वो अपने परिवार के साथ क्या इस दूसरे परिवार को भी अपने साथ रखेंगे या नहीं।

राष्ट्रपति भवन, रामनाथ कोविंद , कोविंद का परिवार,कोविंद के परिवार में उनकी पत्‍नी एक बेटा, बहू और बेटी हैं। साथ ही परिवार के कुछ ऐसे सदस्य भी हैं जो इंसान तो नहीं लेकिन उनके काफी करीब हैं। दरअसल 6 देसी नस्ल के कुत्ते भी उनके परिवार का हिस्सा हैं।

इन कुत्तों को खाने पीने से लेकर दवाई आदि की व्यवस्था कोविंद का परिवार ही करता है। इनके नाम भी बहुत ही दिलचस्प हैं जैसे, किसमिस, कट्टी, कालू और लिली आदि।

रखा जाता हैं इनका खास ध्यान

रोज इन्हें करीब दो लीटर दूध, दोपहर में चिकन और शाम को दूध और रोटी दी जाती है। बताया जा रहा है कि जब भी कोई कुत्‍ता बीमार होता या कभी चोंट लग जाती है तो परिवार के लोग ही उसे अस्पताल ले जाते हैं। कोविंद के घर में काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि एक बार नगर निगम वाले एक कुत्ते को पकड़ लिया तो घरवालों ने उसे छुड़वाया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close