Main Slideप्रदेश

वीएचपी ने पर्रिकर से मुख्यमंत्री पद से मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली। गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर के बीफ पर दिए बयान ने सियासी बवाल मचा दिया है। वीएचपी का कहना है कि इस तरह के बयान ने भाजपा की छवि खराब कर दी है। ऐसे में मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

वीएचपी, गोवा सीएम, मनोहर पर्रिकर, मनोहर पर्रिकर का बीफ बयानआपको बता दें कि मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को बीफ पर बड़ा बयान दिया था। राज्य विधानसभा में बोलते हुए मनोहर पर्रिकर ने सूबे की जनता को आश्वस्त किया कि बीफ की कमी नहीं होने देंगे।

पर्रिकर ने बताया कि कर्नाटक से बीफ आना जारी रहेगा ताकि बीफ की कमी न हो सके। इसके लिए उन्होंने दूसरे राज्यों से भी बीफ मंगाने का आश्वासन दिया।

गोवा के एकमात्र बूचड़खाने में हर रोज लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है। पर्रिकर ने कहा कि बीफ का संकट पैदा न हो इसलिए पड़ोसी राज्यों से पशुओं की खरीद जारी रहेगी।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close