अलर्ट: कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, हो सकता है भूस्खलन
नई दिल्ली। भारी बारिश से होने वाले देश के कई राज्यों को आगाह करते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। विभाग के अलर्ट के मुताबिक ओडिशा के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
इस दौरान कुछ जगहों पर भूस्खलन का भी खतरा है। वहीं महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भारी बारिश की खबर है। इस वजह से नागपुर-वर्धा से गुजरने वाला स्टेट हाईवे बंद हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ मुंबई महानगर इलाके में तेज बारिश जारी है। भारतीय मौसम विभाग के सांताक्रूज और कोलाबा स्थित स्टेशनों ने पिछले 24 घंटों में तीन अंकों में बारिश दर्ज की है। विभाग ने ये रिकॉर्ड 17 जुलाई की सुबह 8 बजे से 18 जुलाई की सुबह 8 बजे के बीच दर्ज किया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर के साथ ओडिशा और महाराष्ट्र के इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाढ़-बारिश से निपटने के लिए ओडिशा सरकार ने केंद्र से सेना की भी मांग की है।