बैंक से जुड़ी बड़ी खबर, 9 सरकारी बैंक हो रहे हैं बन्द
यदि आपका भी है खाता है तो सावधान हो जाइए
नई दिल्ली। कुछ सरकारी बैंक बंद होने जा रहे हैं यदि आप किसी सरकारी या अर्धसरकारी बैंक से जुड़े हुए हैं तो यह खबर आपके लिए अतिआवश्यक है, जानकारी में पता चला है कि मोदी सरकार वैश्विक आकार के 3-4 बैंक तैयार करने के लक्ष्य के साथ बैंकों के विलय के एजेंडे पर काम कर रही है, ऐसे में सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों की संख्या 21 से घटाकर लगभग 12 कर दी जाएगी। जिसमे करीब 9 बैंकों का विलय करते हुए उन्हें बंद कर दिया जायेगा।
एक अधिकारी के रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि पंजाब एंड सिंध बैंक और आंध्रा बैंक जैसे कुछ क्षेत्र विशेष के बैंक अपनी स्वतंत्र पहचान के साथ बने रहने के साथ मझौले आकार के कुछ बैंक अपने अस्तित्व में रहेंगे। तीन स्तरीय ढांचे के तहत देश के सबसे बड़े बैंक SBI के आकार के कम से कम 3-4 बैंक होंगे। बैंकों का विलय कर अगले कुछ सालों में उनकी संख्या 10 से 12 तक कर दी जाएगी।
बैंकों का विलय इसके कर्ज, ह्यूमन रिसोर्स, भौगोलिक स्थिति आदि कारकों को ध्यान में रखकर किया जायेगा। जिसमे पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया आदि ऐसे बैंको की तलाश करेगा जिनका विलय किया जा सके।