खेल

टेबल टेनिस को रोल मॉडल की जरूरत : मनिका बत्रा

नई दिल्ली| भारत की अग्रणी महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का कहना है कि भारत में कई खेल ऐसे हैं, जिन्हें अब भी भारतीयों के बीच पहचान बनाने की जरूरत है और इनमें से एक है टेबल टेनिस। मनिका के मुताबिक इस खेल को पहचान के लिए रोल मॉडल की जरूरत है।

अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग में ओएस योद्धास की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहीं मनिका ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में यह बात कही।

भारत में टेबल टेनिस की लोकप्रियता अन्य खेलों की तुलना में कम है। इसके पीछे के कारणों के बारे में मनिका ने कहा, “टेबल टेनिस के खेल को एक रोल मॉडल की जरुरत है। जिस प्रकार पी.वी सिंधु से लोग बैडमिंटन को जानते हैं उसी प्रकार टेबल टेनिस को भी ऐसी ही पहचान की जरूरत है।”

विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में 104वें स्थान पर काबिज मनिका ने कहा, “हम लोगों को भी बड़े टूर्नामेंटों में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है और साथ ही विश्व रैंकिंग में भी आगे बढ़ने की जरूरत है, ताकि इन उपलब्धियों से लोगों के बीच टेबल टेनिस को एक नई पहचान मिले।”

बकौल मनिका, “मेरा मानना है कि कहीं न कहीं अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग से इस खेल के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। लोग यह जान पाएंगे कि यह खेल उतना आसान नहीं, जितना दिखता है। लोगों को इस लीग का हिस्सा बनना चाहिए और तभी वे इस खेल से रूबरू हो पाएंगे।”

मनिका ने कहा उनकी इच्छा है कि इस लीग को क्रिकेट की तरह की लोकप्रियता मिले और लीग इस ओर एक प्रयास है।

इस लीग से करियर को मिलने वाले बढ़ावे के बारे में मनिका ने कहा, “यहां कई उच्च रैंक वाले खिलाड़ी शामिल हैं और ऐसे में उनके साथ खेलने का अवसर हमें मिल रहा है। इससे हम अच्छा अनुभव हासिल कर सकते हैं। विदेशी कोचों से मिल रही सीख भी बेहद मददगार है। यह लीग भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद लाभप्रद है।”

दक्षिण एशियाई खेलों-2016 में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली मनिका ने कहा कि उनकी नजर 2018 राष्ट्रमंडल खेलों पर है। लीग से उन्हें इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए और भी अच्छा अनुभव और मदद मिलेगी।

मनिका ने कहा कि उनकी जीवन की प्रेरणा उनकी मां हैं और टेबल टेनिस में वह शरथ कमल को आदर्श मानती हैं। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं शरथ के कारण टेबल टेनिस का खेल लोगों के बीच जाना-पहचाना नाम है, लेकिन अभी लंबा सफर तय करना है।

मनिका ने यह भी कहा कि वह अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए पदक हासिल करना चाहती हैं और इसके लिए, वह हर भरसक प्रयास करेंगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close