Main Slide
पंजाब सरकार बढ़ा सकती है कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु
चंडीगढ़| पंजाब सरकार सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 साल के बाद दो साल तक और बढ़ाए जाने के प्रावधान की समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को मीडिया से कहा कि उनकी सरकार पंजाब के युवाओं के लिए ज्यादा रोजगार पैदा करने के लिए सेवानिवृत्ति आयु 58 साल निश्चित करने की नीति पर विचार कर रही है।
अमरिंदर सिंह ने कहा, “लेकिन, अभी मुद्दे पर चर्चा जारी है। इस मामले की समीक्षा की जा रही है और नीति का फैसला इस मौजूदा नीति के विस्तृत विश्लेषण के बाद लिया जाएगा।”
पूर्ववर्ती शिरोमणि अकाली दल सरकार ने कुछ सरकारी कर्मियों की श्रेणियों में बदलाव कर 58 की जगह सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 साल कर दी थी।