तकनीकी

SONY A9 कैमरा 35mm फुल फ्रेम CMOS सेंसर के साथ लॉन्च

नई दिल्ली। सोनी इंडिया अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। इसके तहत सोमवार को कंपनी ने A9 डिजिटल कैमरा लॉन्च किया है।

SONY A9, CMOS सेंसर , सोनी इंडिया, A9 डिजिटल कैमरा ,दुनिया के पहले 35 एमएम फुल फ्रेम वाले सीएमओएस सेंसर और 24.2 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन से ये कैमरा लैस है। इसमें ब्लैकआउट फ्री शूटिंग 20 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से की जा सकती है। अन्य फीचर्स के साथ इसका ट्रैकिंग कैलकुलेशन 60 एएफ/एई है तथा अधिकतम शटर स्पीड 1/32000 सेकेंड तक है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “35 एमएम फुल फ्रेम स्टेक्ड एक्समोर आरएस सीएमओएस सेंसर का डेटा प्रोसेसिंग स्पीड सोनी के पिछले मिररलेस कैमरे से 20 गुणा ज्यादा तेज है।”

इसकी कीमत 3,29,990 रुपये रखी गई है। 29 जुलाई से इसकी बिक्री उपलब्ध होगा। इसके अन्य मॉडल एसईएल 100400 जीएम, एसईएल 1635जीएम और एसईएल 1224जी की कीमत 1,99,990 रुपये, 1,79,990 रुपये और 1,39,990 रुपये है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close