राष्ट्रीय

सेना ने दिखाई ताकत, होवित्जर तोपों का परीक्षण कर आंकी क्षमता

सेना ने अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपों का परीक्षण किया

मुंबई। सेना ने राजस्थान के पोखरन में लंबी दूरी तक मार करने वाले दो अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपों का परीक्षण किया है। एक अधिकारी के मुताबिक बोफोर्स कांड के 30 साल बाद भारतीय सेना को अमेरिका से ये तोंपे मिली हैं।

इस परीक्षण के दौरान अल्ट्रा लाइट होवित्जर तोपों की स्पीड, आवृत्ति और क्षमता का भी आकलन किया गया।

तोपों के इन परीक्षणों का प्राथमिक लक्ष्य एम-777 ए-2 अल्ट्रा-लाइट के प्रक्षेप पथ, रफ्तार और गोले दागने की बारंबारिता जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण डेटा जमा करना एवं नियत करना है। उम्मीद की जा रही है कि इनमें से ज्यादातर तोपों को चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जाएगा।

आपको बता दें कि 1980 के दशक के मध्य में बोफोर्स घोटाले को लेकर छिड़े विवाद के बाद भारतीय सेना में लंबी दूरी की इन तोपों को शामिल करने को लेकर लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ी। इन तोपों को अधिकतर चीन से लगने वाली सीमा पर तैनात किया जा सकता है।

भारतीय सेना में सम्मलित होने जा रही हॉवित्जर तोप बोफोर्स के मुकाबले बहुत हल्की हैं। जहां बोफोर्स तोप का वजन करीब 13 टन है वही हॉवित्जर का वजन चार टन ही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close