Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में लगी भयंकर आग, 8 मरीजों की मौत

लखनऊ। यूूपी की राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार देर रात आग लग गई। अफरातफरी के माहौल में समय से इलाज न मिल पाने के कारण 8 मरीजों की मौत की बात सामने आई है।

लखनऊ, ट्रॉमा सेंटर में आग, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, योगी आदित्यनाथअस्पताल प्रशासन का कहना है कि दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से बीमार थे। ट्रॉमा सेंटर के सभी मरीजों को अच्छी तरह से शिफ़्ट कर लिया गया था। वैसे तो आग पर रात में ही क़ाबू पा लिया गया था, लेकिन इसके बाद अस्पताल में पूरी रात अफ़रातफ़री का माहौल रहा।

इस बीच मुख्यमंत्री इस घटना की जानकारी पर सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने हालात का जायजा लिया। इसके साथ ही आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए लखनऊ के मंडलायुक्त को जांच का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोषी व्यक्तियों की जिम्मेदारी निर्धारित किया जाए, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर हालचाल पूछा। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं थीं। शुरुआती जांच में बताया जाता है कि आग एयरकंडीशनर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और देखते ही देखते दूसरे तल पर फैल गई थी।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close