फेसबुक की ओक्युलस रिफ्ट पर लाइव स्ट्रीमिंग सेवा हुई शुरू
लखनऊ। फेसबुक ने लोगों को लाइव वीडियो वर्चुअल रियलिटी (VR) में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए अपने वर्चुअल रियलिटी एप स्पेसेज पर इस सेवा की शुरुआत की है। फेसबुक स्पेसेज को अप्रैल में लांच किया था। ये कंपनी का पहला वीआर एप है, जो कंपनी के ओकुलस रिफ्ट वीआर हेडसेट के लिए तैयार किया है।
ओक्युलस वीआर फेसबुक इंक का ही एक खंड है। फेसबुक के मुताबिक, इसके के प्रयोक्ता एक वर्चुअल खेल के मैदान में एक दूसरे से बात कर सकते हैं तथा 3डी एनिमेशन बना सकते हैं। फेसबुक स्पेसेज से लाइव होने पर आप बिल्कुल नए तरह के क्षणों को दोस्तों और परिवारवालों के साथ सीधे वीआर से साझा कर सकते हैं।
चाहे आप दुनिया में कही घूम रहे हों या फिर कुछ और दिखाना चाह रहे हों। आप उन्हें फेसबुक पर 360 डिग्री में रियल टाइम पर साझा कर सकते हैं। स्पेसेज के यूजर्स अपने वीआर सत्र को उन यूजर्स से भी साझा कर सकते हैं, जिनके पास ओकुलस रिफ्ट नहीं है।