पश्चिम बंगाल के इन शहरों को जल्द ही मिलेगा ‘पासपोर्ट सेवा केंद्र’
कोलकाता। विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी को जल्द ही ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ (पीओपीएसके) मिलेगा।
दो पीओपीसके का उद्घाटन करते हुए उन्होंने बताया कि पासपोर्ट पाना सबका अधिकार है। अब प्रत्येक नागरिक, खासकर गरीबों के लिए यह सपना नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि वह पासपोर्ट सेवा को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाए। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने देश भर में हर 50 किलोमीटर की दूरी पर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने के लिए डाक विभाग के साथ सहयोग किया है।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी तथा पश्चिम बंगाल के अन्य जगहों पर भी पीओपीएसके होगा। दोनों विभागों के साथ आने को अच्छा संकेत देते हुए मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय हर जगह पासपोर्ट सुविधा मुहैया कराने के लिए डाक विभाग के व्यापक नेटवर्क का
इस्तेमाल कर सकता है।