अच्छे पोषण की कमी की वजह से मैच से बाहर हुए थे सचिन तेंदुलकर
मुंबई। भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि जब उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कद़म रखा, तो उन्हें पोषक आहार की अहमियत नहीं पता थी। उन्हें इसकी जरुरत तब पता चली जब उन्हें पोषक की कमी से एक मैच में नहीं खेलने दिया गया था।
उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो उन्हें पोषक आहार के बारे में नहीं पता था। उनके लिए क्रिकेट ही उनका मेरा पहला प्यार था। इसी की वजह से बिना खाए वो मैच खेलने के लिए तुरंत भाग जाता था। उनका कहना है कि वो नहीं जानते थे कि एक संपूर्ण और पोषक आहार क्या होता है।
उन्होंने कहा , “एक दिन मैं मैच खेल रहा था और पोषण की कमी से मैं ठीक से खेल नहीं पाया। मैंने तभी फैसला कर लिया कि मैं ऐसा दोबारा नहीं होने दूंगा।”
आने वाले समय में सचिन ‘क्वेकर’ ब्रांड के लिए एक नए टीवी विज्ञापन में नजर आएंगे। इस विज्ञापन में वह दिन की शुरुआत एक अच्छी डाइट के साथ करने की सलाह देते हुए दिखेंगे। पेप्सीको इंडिया ने इस विज्ञापन को प्रोमोट किया है।
सचिन का कहना है कि इस नई मुहिम से उन्हें उम्मीद है कि वो देश के युवाओं को अच्छी डाइट का संदेश दे पाएंगे।