Amarnath Attack : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने एसआईटी का गठन किया
श्रीनगर| दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही बस पर बीती 10 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले के मामले की जांच के लिए जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को उप महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने कहा, “इस अहम मामले की त्वरित जांच के लिए हमने दक्षिण कश्मीर के उप पुलिस महानिरीक्षक एस.पी.पाणि की अध्यक्षता में छह सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है।”
एसआईटी के अन्य सदस्यों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलताफ अहमद खान, एक पुलिस उपाधीक्षक तथा अन्य अधिकारी शामिल हैं, जो जांच में सहायता करेंगे।
अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर बीती 10 जुलाई को श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रही अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस पर रात 8.30 बजे के आसपास आतंकवादी हमला किया गया था, जिसमें सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे।
बस अमरनाथ श्राइन बोर्ड से पंजीकृत नहीं थी और उसने कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन किया था। इस हमले के फौरन बाद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा था कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, “प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के अबु इस्माइल के नेतृत्व में लश्कर के आतंकवादियों के समूह ने हमले को अंजाम दिया।”