अन्तर्राष्ट्रीय

बेहद घिनौना हादसा, जब ईल मछलियों से लदा ट्रक पलटा

नई दिल्ली। अमेरिका के ओरेगॉन में एक हाईवे पर पुलिस तथा फायर डिपार्टमेंट एक हादसे की वजह से फंस गए। हादसे की वजह से ट्रक लदे कन्टेनर के गिरने से पांच कारें एक दूसरे से भिड़ गईं और कन्टेनरों से चिपचिपा और घिनौना पदार्थ सड़क पर फैल गया।

ईल मछलियां,  अमेरिका, ओरेगॉन, स्लाइम ईलदरअसल राज्य में हाईवे 101 पर एक ट्रक चला जा रहा था। उसमें ज़िन्दा ईल मछलियों से भरे 13 कन्टेनर लदे हुए थे। लगभग साढ़े तीन टन मछलियां लादे यह ट्रकपलट गया। इसी दौरान ‘स्लाइम ईल’ कहलाने वाली मछलियों भी बाहर आ गईं।

मुश्किल तब आई जब इनसे चिपचिपा द्रव निकलने लगा। इन मछलियों की खासियत ये है कि मुश्किल घड़ी आने पर एक बेहदद चिपचिपा द्रव अपने शरीर से निकालती है। ऐसे में पुलिस के साथ कर्मचारी भी उस पदार्थ को साफ करने में जुटे।

पुलिस के मुताबिक, जिन कारों से कन्टेनर आकर टकराए, उनमें सवार लोगों को चोट नहीं आईं। कुछ ही घंटों में सड़क को साफ भी कर दिया गया है। साथ ही मछलियों को भी हटा दिया गया है। इससे जुड़ीं कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close