Main Slide
ड्रग एडिक्शन में दिल्ली के 25000 बच्चे, 6 साल के बच्चे भी शामिल
नई दिल्ली। ‘सामान’ और ‘पुड़िया’ राजधानी दिल्ली में ड्रग्स के लिए code word के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं। Drugs बेचने वाले लोग ड्रग्स लेने वाले की उम्र पूछकर ही एक दिन में दूसरी पुड़िया देते हैं।
ये लोग ग्राहक बच्चों को अपने साथ किसी बड़े को लाने के लिए कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें डर रहता है कि हेरोइन की दूसरी डोज़ एडिक्ट हो चुके बच्चे की जान ले लेगी। इस तरह वो फंस सकते हैं।
बच्चों को निशाना बनाना ड्रग तस्करों के लिए है आसान
राज्य में पैर पसारते ड्रग कारोबार की हकीकत सामने आई है। ड्रग बेचने वाले बड़े स्तर पर अपना शिकार ढूंढ रहे हैं। बच्चे उनके लिए आसान टारगेट बन रहे हैं।यहां के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिलों में करीब 25 हजार बच्चे ड्रग एडिक्ट हो चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में कोई सख्ती नहीं बरती है।