कुलभूषण जाधव की मां के वीजा आवेदन पर विचार कर रहा पाक
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि वह जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा मौत की सजा पाए कुलभूषण जाधव की मां को वीजा देने के भारत के अनुरोध पर विचार कर रहा है। पाकिस्तानी समाचार-पत्र ‘नेशन डेली’ के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया इस बारे में जानकारी दी।
हालांकि इस बारे में भारत को अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। क्या कुलभूषण की मां अवंतिका जाधव अपने बेटे से मिलने पाकिस्तान जा पाएंगी, इसे लेकर एक उम्मीद पैदा हुई है।
जकारिया का बयान उस वक्त आया है जब दो दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को ‘निजी पत्र’ लिखकर कहा है कि अवंतिका के वीजा आदेवन को स्वीकार किया जाए ताकि वह पाकिस्तान जा सकें। उन्होंने कहा कि अजीज ने उनके पत्र का जवाब नहीं दिया।
पाकिस्तान का कहना है कि इस पर विचार किया जा रहा है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया के मुताबिक “भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान में विचार हो रहा है। जैसा कि आपको मालूम है,
भारतीय नौसेना में काम कर रहे कमांडर जाधव पाकिस्तान में जासूसी, तोडफ़ोड़, आतंकवाद और आतंकवाद की वित्तीय मदद में शामिल रहे हैं। उन्हें मौत की सजा मिली है और पाकिस्तान में अपने साथियों और नेटवर्क को जो जानकारी उन्होंने मुहैया कराई है, उसके आधार पर जांच अब भी जारी है।”
जकारिया ने कहा कि वीजा देने के लिए अजीज से सिफारिश के लिए कहना ‘राजनयिक नियमों’ के विरूद्ध है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीजा को स्वीकृति देने के लिए ‘शर्ते’ थोप रहा है।