‘पीएम की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों ने पसारे पैर’
नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा निशाना साधा है।
राहुल ने अनंतनाग हमले को रोकने में विफल होने पर केंद्र पर निशाना साधते हुए बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘पीएम मोदी की नीतियों के कारण कश्मीर में आतंकियों को जगह मिल गई है। यह भारत के लिए बड़ा रणनीतिक आघात है।’
राहुल ने अपने ट्वीट में जम्मू-कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘पीडीपी से गठबंधन से पीएम मोदी को मिलने वाला छोटा सा फायदा भारत को भारी पड़ रहा है।
‘पीएम मोदी पर बेहद हमलावर दिख रहे राहुल ने कहा, ‘मोदी का व्यक्तिगत फायदा=भारत की रणनीतिक हार+निर्दोष भारतीयों का खून कुर्बान।’
गौरतलब है कि सोमवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकी हमले में 7 लोग मारे गए थे जबकि 19 से ज्यादा घायल हुए थे। इस हमले की राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम नेताओं ने आलोचना की थी।