मनोरंजन

हॉलीवुड ‘गुफा में रहने वाले मनुष्य’ की तरह : शार्लीज थेरॉन

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन ने कहा कि हॉलीवुड एक ‘गुफा में रहने वाले मनुष्य’ की तरह है जो महिलाओं को बड़े बजट की फिल्में करने की इजाजत नहीं देता।

हॉलीवुड 'गुफा में रहने वाले मनुष्य' की तरह, हॉलीवुड अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन
Charlize Theron

‘वैराइटी डॉट कॉम’ ने थेरॉन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया, “मैं शर्मिदा हूं कि मैं इस फिल्म जगत का हिस्सा हूं, जिसने कभी एक महिला को ‘वंडर वुमन’ जैसे बड़े बजट की फिल्मों में काम नहीं करने दिया। यह उद्योग एक प्रकार से गुफा में रहने वाले मनुष्य की तरह है।”

उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म इस उद्योग की मानसिकता को बदलने जा रही है और हमें बड़ी बजट की फिल्मों में काम करने के नए मौके देगी।”

हॉलीवुड 'गुफा में रहने वाले मनुष्य' की तरह, हॉलीवुड अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन
Charlize Theron

इस समय अभिनेत्री अपना आगामी फिल्म ‘एटॉमिक ब्लॉन्डे’ का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म भारत में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म को पीवीआर पिक्चर्स कंपनी रिलीज कर रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close