Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

लंदन पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव, माल्या-मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज

लंदन। गृह सचिव स्तर की वार्ता में भाग लेने केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि लंदन पहुंच गये हैं। बताया जा रहा है वह अपने ब्रिटिश समकक्ष पैट्सी विलकिंसन के साथ कई अहं मुद्दों को लेकर बैठक करेंगे।

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ब्रिटिश अधिकारियों के साथ प्रत्यर्पण सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत के साथ-साथ महर्षि वहां शराब कारोबारी ‘भगोड़े’ विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी के प्रत्यर्पण पर मुख्य रूप से चर्चा करेंगे। इसी के साथ आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर भी चर्चा करेंगे।

इस यात्रा के दौरान राजीव महर्षि आपसी कानूनी सहायता संधि और खुफिया जानकारी साझा करने के तंत्र को मजबूत करने पर भी चर्चा कर सकते हैं। लेकिन दोनों देशों की बातचीत में भारत का ध्यान ब्रिटेन में रह रहे ‘भगोड़ों’ के प्रत्यर्पण पर है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण में मदद करने को कहा था। बता दें कि कारोबारी विजय माल्या भारतीय बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और ललित मोदी मनी लॉड्रिंग मामले में देश से फरार हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close