उत्तर प्रदेश
उप्र : कर्ज से परेशान किसान ने आत्महत्या की
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में कर्ज से परेशान किसान ने मंगलवार को नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव खैरीगढ़ के रहीमपुरवा निवासी 60 वर्षीय चुन्ना लाल ने खैरीगढ़ पुल से सरयू नदी में कूदकर जान दे दी। किसान पर तीन लाख रुपये का कर्ज था।
सरकार की कर्जमाफी योजना के दायरे में नहीं आने के कारण उसका कर्ज माफ नहीं हो पाने की वजह से वह मानसिक तनाव में था। इसी कराण उसने आत्महत्या कर ली। सिंगाही पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।