अमरनाथ यात्रा पर हमला इंसानियत पर हमला हैः सलामतुल्लाह
मुस्लिम स्कॉलर सलामतुल्लाह ने आतंकी हमले की जमकर मुखालफत की
लखनऊ। यह इंसानियत पर हमला है, यह हैवानियत का काम है, मुल्क की फिजां को खराब करने का बहुत बड़ा जहर है, हम इसको पूरी तरह से खारिज करते हैं और आतंकी हमले में मारे गए अमरनाथ यात्रियों के परिवारों के साथ हर वक्त खड़े हैं।
यह कहना है दिल्ली निवासी मुस्लिम स्कॉलर सलामतुल्लाह का। आज की खबर के साथ एक एक्सक्लूसिव टेलीफोनिक इंटरव्यू में सलामतुल्लाह ने अमरनाथ यात्रियों की एक बस पर कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले की जमकर मज्जमत की।
सलामतुल्लाह ने कहा कि मुल्क की सलामती और देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने को हम छिन्न-भिन्न नहीं होने देंगे। देश की मज़हबी फिज़ां को जो लोग भी खराब करना चाहते हैं हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे।
यह पूछे जाने पर कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट तो पहले से ही था फिर यह हमला किसकी विफलता है, सलामतुल्लाह ने कहा कि मैं यह तो नहीं जानता की यह किसकी विफलता है लेकिन जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसने इंसानियत का कत्ल किया है। ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह हमला मुल्क की सेक्युलर सोच पर हमला है। माहौल को खराब करने की कोशिश है। लोगों की बांटने की साजिश है। हमारी सरकार से गुजारिश है कि इसे खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन हो।
यह पूछ जाने पर कि आम कश्मीरी तो अमरनाथ यात्रा को पाक दृष्टि से देखता है, सलामतुल्लाह ने कहा कि अभी भी आम कश्मीरी अमरनाथ यात्रा को उसी पाक दृष्टि से देखता है। उन्होंने कहा कि सारी कश्मीरी अवाम को सड़कों पर निकलना चाहिए और अमरनाथ यात्रा को सफल बनाना चाहिए।
क्या आतंकी इस हमले के जरिए कश्मीर की फिजां में आतंक या सांप्रदायिकता का रंग घोलने में सफल होंगे, सलामतुल्लाह का कहना था कत्तई नहीं। हिंदुस्तान की अवाम खासतौर पर कश्मीरी अवाम ऐसा होने नहीं देगी।
उन्होंने कश्मीर की जनता से अपील की कि वह एकजुट होकर अमरनाथ यात्रा को सफल बनाए और किसी भी यात्री के ऊपर बाल बराबर भी आंच न आने दे।