सोनालीका आईटीएल के ट्रैक्टरों की बिक्री 17.6 फीसदी बढ़ी
नई दिल्ली| ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में कुल 25,002 ट्रैक्टरों की बिक्री (घरेलू और निर्यात) की है, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में फीसदी अधिक है तथा इसने उद्योग की औसत बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है।
कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में, अब तक की सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज की जो कि 22,165 ट्रैक्टरों की है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 18,725 ट्रैक्टर का था। कंपनी की घरेलू बिक्री में 18.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।
जून माह के दौरान, कंपनी की घरेलू बिक्री 8379 वाहनों की रही जो कि पिछले साल के समान महीने के मुकाबले 10.3 फीसदी अधिक है, जबकि इस माह कंपनी ने कुल 907 वाहनों का निर्यात किया। इस शानदार बिक्री के चलते कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
सोनालीका आईटीएल के कार्यकारी निदेश्क रमन मित्तल ने कहा, “कंपनी ने हमेशा से ही कृषि संबंधी हर प्रकार की जरूरत को पूरा करने के लिए कस्टमाइज्ड समाधान उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस साल बढ़िया मॉनसून, मशीनीकरण से उपज बढ़ाने के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ने तथा हाल में किसानों को ऋण माफी दिए जाने के चलते हमारी घरेलू बिक्री के आंकड़े बेहतर हुए हैं।”