रेड के दो दिन बाद ED ने मीसा भारती को फिर भेजा समन
नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार कि मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉनड्रिंग के मामले में एक बार फिर लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन भेजा है। दो दिन पहले ही आयकर विभाग ने मीसा और उनके पति से पूछताछ की थी।
राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती से जुड़े 8000 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही सीए राजेश अग्रवाल और मुखौटा कंपनी के मालिक जैन बंधुओं को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं लोगों की जानकारी से मीसा के भी इस मामले में जुड़े होने का पता चला।
ईडी ने इसका पता चलने पर राज्यसभा सांसद मीसा और उनके इंजीनियर पति शैलेश को समन जारी किया था लेकिन दोनों पेश नहीं हुए। इसके बाद देश में कई जगहों पर छापेमारी की गई।
इसके बाद मीसा और शैलेश 21 जून को आयकर विभाग के सामने पेश हुए। मीसा ने ईडी ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने जैन बंधुओं वीरेंद्र और सुरेंद्र को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।