Uncategorized

इस साल के अंत तक भारतीय रेल करेगा 1.5 लाख बंपर भर्तियां

दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे भारतीय रेल की ऑनलाइन मेगा परीक्षा इस साल के अंत तक होगी। सितंबर में पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी जिसमें कुल 1.5 लाख भर्तियां होंगी।

इस साल के अंत तक भारतीय रेल में 1.5 लाख भर्तियां, रेलवे में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कुल 2.5 लाख पद रिक्त  
railway

परीक्षा में एक से डेढ़ करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसलिए इसे विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा है। रेलवे में अभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कुल 2.5 लाख पद रिक्त हैं।

रेल मंत्रालय ने अगस्त 2016 से रिक्त पड़े पदों और 2019 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की सूची मांगी थी।

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 17 जोन से रेलवे बोर्ड की जानकारी मिल गई है। ऑनलाइन परीक्षा में वर्ष 2019 तक रिक्त होने वाले पदों के लिए भर्तियां की जाएंगी।

पहली बार नियम बदला : अभी तक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड व रेलवे रिक्रूटमेंट सेल आवश्यकता के आधार पर भर्ती करते थे। लेकिन इस बार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी।

इन पदों पर परीक्षा होगी : रिक्त 2.5 लाख पदों में से एक लाख 80 हजार संरक्षा से जुड़े पद हैं। इनमें प्रमुख रूप से गार्ड, लोको पॉयलट, सहायक लोको पॉयलट, सहायक स्टेशन मास्टर, गैंगमैन, लाइनमैन, की मैन और मरम्मत से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close