भक्तिधाम मनगढ़ में श्रद्धा व उल्लासपूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
गुरुधाम मनगढ़ (कुंडा, प्रतापगढ़-उप्र)। श्री कृपालु जी महाराज की अवतारस्थली भक्तिधाम मनगढ़ में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरु के प्रति आभार व्यक्त करने 15,000 से भी अधिक साधक गुरु-धाम में पधारे।
इस अवसर पर प्रातःकाल श्रद्धालुओं द्वारा विशेष रूप से गुरु पूजन किया गया। साथ ही भव्य आरती व संकीर्तन हुआ। प्रातः काल संकीर्तन करते हुये भक्ति-धाम की भव्य परिक्रमा हुई, जिसमें श्री महाराज जी को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया।
इस अवसर पर जेकेपी की अध्यक्षा और श्रीकृपालु जी महाराज की पुत्री सुश्री विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि गुरु पूर्णिमा स्वयं के विकास की समीक्षा करने का दिन है। यदि आपको लगता है कि आपने अपने गुरू के बताए मार्ग पर जाकर गत कुछ वर्षो में कोई विकास नही किया है खासतौर पर आध्यात्मिकता के क्षेत्र में, तो समझ लीजिए आपने गुरू द्वारा दिए ज्ञान का प्रयोग नही किया है।
सुश्री त्रिपाठी ने कहा कि यह वह दिन है जब शिष्य अपने गुरू द्वारा दिए गए महान ज्ञान के प्रति अपना सम्मान प्रकट करता है। हम इसीलिए गुरु पूर्णिमा मनाते हैं।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी साधकों को बधाई देते हुए जेकेपी के सचिव राम पुरी ने कहा कि हमारे समाज में गुरु का महत्व इतना अधिक बताया गया है कि बिना उसका स्मरण किये हमारा कोई कार्य सफल नहीं होता। गुरुपूर्णिमा का पर्व उसी गुरु रूपी तत्व को जानने, मानने व उस पर अपनी श्रद्धा और अधिक गहरी जमाते हुए अपना अंतरंग न्यौछावर करने का पर्व है।
गुरु-पूर्णिमा के महापर्व पर गुरूधाम मनगढ़ में गुरु-महिमा व गुरु-शरणागति पर आधारित लीला हुई, जिसे देख साधक-जन भाव-विभोर हो गये।