Main Slideराष्ट्रीय

राजस्थान में एनपीपी के चार विधायकों का रामनाथ कोविंद को समर्थन

जयपुर। राजस्थान के नेशनल पीपुल्स पार्टी के किरोडी लाल मीणा के नेतृत्व में चार विधायक राष्‍ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देंगे।

राजस्‍थान में एनपीपी के चार विधायकों का रामनाथ कोविंद को समर्थन, एनपीपी विधायक और प्रदेश पार्टी के संयोजक किरोडी लाल मीणा 
ramnath kovind

एनपीपी विधायक और प्रदेश पार्टी के संयोजक किरोडी लाल मीणा ने आज घोषणा की कि उनकी पार्टी के चारो विधायक एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करेंगे।

पूर्व भाजपा नेता मीणा ने को बताया कि पार्टी की केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हमने राष्‍ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का निर्णय लिया है। भाजपा में फिर से सम्मिलित होने के सवाल पर मीणा ने कोई जवाब नहीं दिया।

दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने विश्‍वास व्यक्त किया कि एनपीपी के बाद निर्दलीय विधायक भी एनडीए के राष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद को समर्थन दे देंगे।

परनामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राष्‍ट्रपति चुनाव में एनपीपी एनडीए के उम्मीदवार कोविंद को समर्थन देगी और हमें उम्मीद है कि निर्दलीय विधायक भी अपना समर्थन उन्हें देंगे।

200 सदस्यों की विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक, कांग्रेस के 24, एनपीपी के चार, नेशनल यूनियनिस्ट जमीदारा पार्टी के दो, बसपा के दो और सात निर्दलीय विधायक है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close