मनोरंजन

बुर्के में कोर्ट पहुंची राखी सावंत

लुधियाना । हमेशा से अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत पंजाब की एक अदालत बुर्का पहनकर पेशी के लिए पहुंची । कोर्ट में राखी की पेशी हिंदुओं के पवित्र ग्रंथों में से एक रामायण के रचियता महार्षी वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर थी। लुधियाना की ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट कोर्ट में राखी के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था जहां वो अपने पेशी की सुनवाई पर पेश होने आई थी।

वहीं इस पेशी में राखी के लिए अच्छीर खबर रही की उनकी जमानत मंजूर कर ली गयी ।
हालांकि राखी सावंत के खि‍लाफ अदालत ने 2 जून को गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिससे के माध्यम से कोर्ट ने लुधियाना के पुलिस आयुक्त से कहा था कि वह तय समय पर अदालत में अभिनेत्री को कार्ट में हाजिर करें।

वहीं आपकों बतादें की इससे पहले भी राखी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट कोर्ट के द्वारा जारी हो चुके है। लेकिन कई आर समन भेजे जाने के बाद भी राखी की सुनवाई नहीं हो सकी थी। कोर्ट के सख्तत आदेश के बाद लोगों की नजरों से बचने के लिए राखी बुर्के में अदालत पहुंची और सरेंडर किया। जिसके बाद कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के 2 मुचलकों पर राखी की जमानत मंजूर की जमानत मिलते ही राखी मुंबई के लिए रवाना हो गयी।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close