प्रदेश

पंजाब में किसान आत्महत्या के मुद्दे पर समिति का गठन

चंडीगढ़ | पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह ने शुक्रवार को किसानों की आत्महत्याओं के मामलों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया जो इस मुद्दे पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सरकारिया इस समिति के प्रमुख होंगे तथा इसके सदस्यों में नाथू राम, कुलजीत सिंह नागरा, नजर सिंह मनशाहिया और हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा शामिल होंगे।

विधानसभा के प्रवक्ता ने यहां कहा, “मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा 19 जून को विधानसभा में किए गए संकल्प के अनुपालन में इस समिति का गठन किया गया है।” यह समिति हाल में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मिलकर इसके पीछे के कारणों की जांच करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि समिति किस तरह से ऐसे आत्महत्या के मामलों को रोका जाए, इस बारे में एक समग्र रिपोर्ट तैयार करेगी।  प्रवक्ता ने कहा, “समिति कृषि में लगे लोगों के आर्थिक संकट के कारणों की जांच करेगी और उन्हें संकट के निकालने के तरीके सुझाएगी।”

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हाल में बताया था कि प्रदेश में हाल के सालों में 7,000 किसानों ने कर्ज के बोझ के कारण आत्महत्या की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close