Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

चीनी राष्ट्रपति बॉडीगॉर्ड की खूबशूरती पर टिकी दुनियां की निगाहे

जर्मनी। जी20 समिट के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में विश्व के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा हो रहा है। सम्मेलन में भाग लेने देश के प्रधानत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे है। जहां पर वो अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

G-20 शिखर सम्मेलन में मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगॉन के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर सबकी निगाहें होंगी।

वहीं सूत्रों के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते है। वहीं यह भी खबर है की इनके मुलाकात पर कोई कार्यक्रम पहले तय नहीं है।  साथ ही अगर दोनों देशों के रिस्तों नजर डाले तो वर्तमान समय में दोनों देश सीमा विवाद पर एक दूसरे के आमने सामने खड़े है।

जहां पर भारत अपना पक्ष साफ कर चुका है। लेकिन चीन अपनी सम्राज्‍यवादी नीत पर आगे बढ़ रहा है। जिसका भारत विरोध करता आया।  इस बार के जी20 समिट में नेताओं को अपने साथ बंदूकधारी गॉर्ड लाने पर काफी सोचना पड़ रहा है। अगर आप सोच रहे हैं कि ट्रंप के पास सबसे ज्यादा हथियारबंद बंदूकधारी होंगे, तो गलत सोच रहे हैं।

अमेरिका ने इसके लिए जर्मनी से इजाजत मांगी थी और सिर्फ 11 बंदूकधारी गॉर्ड लाने की मंजूरी मिली। हालांकि ब्राजील ट्रंप से पीछे नहीं है। वहां के राष्ट्र पति अपने साथ 13 बंदूकधारी गॉर्ड लाएंगे। इसी श्रेणी में अन्य देशों के भी राष्ट्रेपति अपने साथ सुरक्षा में तैनात गॉर्ड लाने की अनुमति ले रखी है।

लेकिन इस बार सब पर भारी पड़ रही है चीन के राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात एक महिला बॉडीगॉर्ड जो अपनी खूबशूरती से लोगों को अपनी ओर खीच रही है और महफिल में जान डाल रहीं है। ब्रिटेन के डेली मेल अखबार ने शी जिनपिंग के बॉडीगॉर्ड शू शीन को सबसे आकर्षक बॉडीगॉर्ड बताकर नवाजा है।

चीनी सोशल मीडिया पर शू शीन नाम की इस बॉडीगॉर्ड के चर्चे हैं, उनकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। लेडी बाडीगॉर्ड जितना ही अपने चेहरे से मासूम और दिलों पर राज करने वाली दिखती है। उतना ही खतरनाक भी है। इनके बहादुरी के चरचे चीन छाये हुए है। यही कारण है कि आज भी इस सम्मेलन में भी यह दुनियां भर की मीडिया में छाई है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close