Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश
अधार कार्ड पर मिलेगी हर घर को बिजली
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को कहा कि सुगम संयोजन योजना से हर घर को बिजली कनेक्शन मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ आधार कार्ड या वोटर आईडी पर उपभोक्ता विद्युत का प्रीपेड कनेक्शन ले सकते हैं।
शर्मा ने ट्विटर पर कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश से सुगम संयोजन योजना के तहत तीन आवेदक भी हों तो उन्हें बिजली कनेक्शन बगैर किसी एस्टिमेट के दिया जाएगा। बगैर किसी संपत्ति प्रमाण पत्र के सिर्फ आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड पर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि बिजली कनेक्शन मिलना बेहद आसान हो। बिल भुगतान से आने वाले राजस्व से पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए।