उत्तर प्रदेशप्रदेश

नये शादी जोड़ों को शगुन किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां देगी यूपी सरकार

लखनऊ। प्रदेश सरकार की तरफ से अब नवविवाहित जोड़ों को शगुन दिया जाएगा। जिसको पड़ोस की आशा वर्कर्स विवाहित जोड़ों को स्वयं जाकर देंगी। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट देंगी, जिसमें सरकार के द्वारा गर्भनिरोधक से भरा होगा।

साथ ही कुछ अन्य चीजे भी होंगी। किट में कॉन्डोम और गर्भनिरोधक गोलियां मिलेंगी। वहीं इस शगुन किट के साथ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी दिया जायेगा। पत्र में परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा। बाकायदा पत्र में नवविवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण करने को समझाया जायेगा।

बाकायदा हम दो हमारे दो के सरकार कथन को आगे बढ़ाने को बताया गया है। आपको बता दें कि विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को इस योजना की शुरुआत सरकार के माध्य म से की जायेगी। योजना को देखते हुए इस बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।

हालांकि, वर्तमान राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चलता है कि इसके लिए अधिकारियों को बड़े पैमाने पर काम करना होगा ताकि आशाएं नवविवाहित जोड़ों के साथ संवाद कर सकें। जिससे कोई भी बाधा न आये। और जिस लक्ष्य को देखते हुए योजना को लागू किया जा रहा। उसमें यह सफल हो।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close