अन्तर्राष्ट्रीय
तुर्की में आईएस के 25 संदिग्ध गिरफ्त में
अंकारा| तुर्की के सुरक्षाबलों ने बुधवार को आतंकवाद रोधी अभियानों के तहत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध 25 संदिग्धों को धर दबोचा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुरक्षाबलों के हवाले से बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य आतंकवादी हमलों को निरस्त करना और इन संगठनों की गतिविधियों को उजागर करना रहा।
ये आतंकवाद रोधी अभियान नौ प्रांतों वान, अगरी, इस्तांबुल, इजमिर, कोकाली, बिंगोल, अदियामन, डेनिजली और मार्डिन में किए गए। इसके अलावा, दक्षिणी प्रांत अदाना में आईएस के दो और संदिग्ध पकड़े गए हैं।