सुतीर्था-पूजा ने आस्ट्रेलियन ओपन में जीता कांस्य
क्वींसलैंड | भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ियों सुतीर्था मुखर्जी और पूजा सहस्रबुद्धे की जोड़ी को आस्ट्रेलियन ओपन टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है। भारतीय जोड़ी को बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की चेन मेंग और झु लिंग की जोड़ी ने मात दी।
चीन की जोड़ी को यह मुकाबला जीतने में परेशानी नहीं हुई। उन्होंने भारतीय जोड़ी को आसान मुकाबले में 11-4, 11-6, 11-2 से हराया। इससे पहले भारतीय जोड़ी ने मियाओ मियाओ और जियान फेंग ले की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 9-11, 14-12, 11-8, 11-9 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
वहीं टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारत के हरमीत देसाई को 12वें वरीय जापान के मेहारु योशिमुरा के हाथों 7-11, 6-11, 14-16, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सनिल शेट्टी ने दक्षिण कोरिया के जांग बूजिन को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। उन्होंने कोरियाई खिलाड़ी को 3-11, 12-10, 11-3, 6-11, 11-8 से मात दी।
भारत के एक अन्य पुरुष खिलाड़ी जी. साथियान ने चीनी ताइपे के चेन चेन एन को 11-6, 4-11, 1-11, 11-9, 11-8, 11-9 से हराते हुए भारत को दोहरी खुशी दी।