Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

लखनऊ से देहरादून के बीच सीधी उड़ान शुरू

लखनऊ । आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लखनऊ से देहरादून के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत हो गई। बुधवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लखनऊ से 67 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान देहरादून के जौलीग्रांट हवाईअड्डा पर उतरा। इसके आधा घंटे बाद देहरादून से यात्रियों को लेकर विमान ने लखनऊ के लिए सीधी उड़ान भरी।

यह फ्लाइट अब नियमित चलेगी। लखनऊ से सुबह आठ बजे चलकर विमान सुबह 9:30 बजे जौलीग्रांट हवाईअड्डा पर उतरेगा। वहीं देहरादून से रोजाना सुबह 10 बजे फ्लाइट लखनऊ के लिए वापस लौटेगी। लखनऊ से देहरादून के बीच डेढ़ घंटे का हवाई सफर होगा। इससे पहले देहरादून से लखनऊ के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं थी।

हालांकि इंडिगो और जेट एयरवेज सहित कई एयरलाइंस सर्विस की कनेक्टिंग फ्लाइट थी। इनमें वक्त के साथ-साथ किराया भी ज्यादा लगता है। कनेक्टिंग फ्लाइट वाया दिल्ली होकर देहरादून से लखनऊ के लिए करीब ढाई घंटे का समय लेती है। जबकि सीधी सेवा केवल डेढ़ घंटे का समय लगाएगी। अब लखनऊ-देहरादून के बीच सीधी उड़ान शुरू होने से जहां वक्त बचेगा, वहीं किराए में भी कमी आई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close