Main Slideराष्ट्रीय

किचन पहुंचा जीएसटी का असर, महंगा हुआ घरेलू सिलेंडर

नई दिल्ली। देशभर में एक जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद कई चीजों के दाम में कटौती हुई है, तो वहीं कई अन्य चीजों के दामों में वृद्ध भी हुई है। लेकिन मध्यम वर्ग के लोगों को एक और झटका लगा है, जीएसटी लागू होते ही घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं।

अब लोगों को एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 32 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। दरअसल, ये दाम जीएसटी लागू होने और सब्सिडी में कटौती से बढ़ेंगे।

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, जीएसटी के लागू होने से पहले कई राज्यों को एलपीजी के लिए टैक्स नहीं देना होता था, लेकिन कुछ राज्यों में इस पर 2-4 प्रतिशत का वैट लगता था। लेकिन अब क्योंकि एलपीजी को 5प्रतिशत स्लैब में रखा गया है, तो इसकी कीमत में 12-15 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है।

इसके अलावा जून से ही एलपीजी की सब्सिडी में भी कुछ कटौती की गई है। उदाहरण के तौर पर अगर जून तक किसी के पास 119 रुपये तक की सब्सिडी आती थी, तो अब उसे मात्र 107 रुपये ही सब्सिडी के रुप में मिलेंगे। इसका मतलब जीएसटी और सब्सिडी के कारण आम आदमी की जेब पर सीधे तौर पर 30-32 रुपये का असर पड़ रहा है।
वैसे जीएसटी के आने से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 69 रुपये तक की कटौती हुई है। इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर पर 22.5 प्रतिशत तक का टैक्स लगता था, लेकिन अब इसे 18प्रतिशत स्लैब में रखा गया है जिसके कारण दाम घटे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close