मनमोहन सिंह की अपेक्षा कम विदेशी दौरे पर रहे मोदी: अमित शाह
पणजी। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तुलना में तीन साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी कम विदेशी दौरे किए हैं।
पणजी में निर्वाचित स्थानीय प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान शाह ने यह बात कही और इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि पीएम मोदी के विदेशी दौरे को लेकर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया क्यों है।
अमित शाह ने बताया, ‘एक भाजपा कार्यकर्ता ने इसके पीछे के कारण का उल्लेख किया। पार्टी कार्यकर्ता ने मुझसे कहा जब मनमोहन सिंह विदेश जाते थे तब कोई नहीं जान पाता था।‘
मनमोहन सिंह की आलोचना करते हुए शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अपने विदेशी दौरे पर लिखित भाषण को पढ़ा करते थे। वे अपने साथ अंग्रेजी में लिखे गए भाषण को लेकर चलते थे और उसे पढ़ने के बाद लौट आते थे। कभी कभी मलेशिया के लिए तैयार भाषण को थाइलैंड में पढ़ दिया करते थे।
शाह ने कहा, ‘मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान दुनिया को यह पता नहीं होता था कि भारतीय प्रधानमंत्री इस वक्त चीन, अमेरिका या रूस के दौरे पर हैं लेकिन अब जब मोदीजी चीन, अमेरिका, फ्रांस,रूस या जापान जाते हैं तो उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर हजारों लोग जमा हो जाते हैं और पूरी दुनिया को यह पता चल जाता है कि भारतीय प्रधानमंत्री यात्रा पर हैं।‘