स्वास्थ्य
खाने के बीच पानी पीने के होते हैं कई नुकसान
वैसे तो पानी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इससे कई रोग दूर होते हैं लेकिन खाना-खाने के तुरंत बाद, बीच या पहले पानी पीने से पाचन प्रक्रिया पर बहुत बुरा असर पड़ता है।
आइए जानते हैं कि इस तरह पानी पीने के क्या नुकसान हो सकते हैं। खाना खाने के आधे यो एक घंटे बाद ही पानी पीएं। जानते हैं क्या हैं इसके नुकसान-
न पीएं खाने के बीच पानी
खाने के बीच में पानी पीने से भोजन पच नहीं पाता और सीने में जलन होने लगती है।
इन बातों का रखें ध्यान
- भोजन को अच्छे से चबा कर खाएं। चबा कर खाने से खाना पच जाता है और पानी पीने की जरुरत भी नहीं रहती।
- भोजन करते समय अगर खांसी आए तो पानी की जगह दूध या लस्सी का सेवन करें।
- अगर आप कुछ तीखा या चटपटा खा रहे हैं तो प्यास लगने पर गिलास भर कर पानी न पीएं। सिर्फ दो घूंट ही पीएं।
- खाने के एक घंटे बाद गर्म पानी पीने से पाचन शक्ति ठीक रहती है और खाना पचने में मदद मिलती है।
- खाना खाते समय कोल्ड ड्रिंक और जूस का सेवन न करें।
- अगर भोजन तीखा, मिर्च-मसालेदार, नमकीन और खट्टा है तो पानी जरुर पीएं। ऐसे में पानी पीने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।