उत्तर प्रदेशप्रदेश

योगी सरकार 11 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करेगी

लखनऊ| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार 11 जुलाई को अपना पहला बजट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी।

योगी सरकार 11 जुलाई को अपना पहला बजट पेश करेगी
yogi adityanath government

विधानमंडल का बजट सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा। योगी सरकार सत्र के पहले ही दिन 11 जुलाई को अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी।

अनुमान जताया जा रहा है कि योगी सरकार का बजट 3.6 लाख करोड़ रुपये का होगा। बजट में लघु व सीमांत किसानों के ऋण माफ करने के लिए राशि भी शामिल होगी।

सूत्रों के मुताबिक, दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष में योगी सरकार उनके नाम से कई योजनाएं भी शुरू करना चाहती है। बजट सत्र में पंचायतीराज अधिनियम संशोधन समेत कई विधेयक भी लाए जा सकते हैं।

प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने बताया कि 17वीं विधानसभा का प्रथम सत्र 15 मई से शुरू होकर 19 मई तक चला और इसी दिन (19 मई) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया था। अब दोबारा सत्र आहूत किया गया है। सत्र 11 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close