Main Slideराष्ट्रीय

देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा जीएसटी : मोदी

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से देश को एक नए मुकाम पर पहुंचाने में मदद मिलेगी और इस उपलब्धि को किसी एक पार्टी या किसी एक सरकार की उपलब्धि के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।

देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा जीएसटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सभागार में जीएसटी लांच
PM Narendra Modi at Central Hall of Parliament

मोदी ने संसद के केंद्रीय सभागार में जीएसटी लांच करते हुए कहा, “हम देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने पर विचार कर रहे हैं।

हम जीएसटी के लांच के साथ आज मध्यरात्रि से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं, जो किसी एक पार्टी या सरकार की उपलब्धि नहीं है बल्कि यह सामूहिक विरासत है। यह हमारे सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।”

मोदी ने जीएसटी को ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ कहते हुए कहा कि शुरुआत में थोड़ी समस्या होगी लेकिन उचित समय पर सभी इससे परिचित हो जाएंगे। मोदी ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया.

इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति एम.हामिद अंसारी, मंत्रिमंडल के नेता और सासंद मौजूद थे। मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक कर सुधार से ‘एक देश, एक कर’ के सपने को साकार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जीएसटी सिर्फ वित्तीय प्रणाली तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे सामाजिक सुधार भी होगा। मोदी ने कहा कि जीएसटी सामूहिक कार्य और सहकारी संघवाद का उदाहरण है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close