Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

बादल फटने से घर जमीन में समाएं, युवती ने बचाई छह जान

उत्तराखंड। बरसात के शुरु होने से जहां चारों तरफ खुशी का माहौल होता है वहीं उत्तराखंड में मसीबतों का दौर शुरू हो जाता है। मानसून के आगाज की कहानी चमोली जिले में बादल फटने से की जहां पर सैंजी गांव में दो मकान और चार गोशालाएं जमींदोज हो गईं।

इस दौरान एक युवती की सतर्कता ने जमीन में धसे छह लोगों को जान बचाई। आपको बतादें की यह घटना रात दस बजे की जब बादल फटा। जिसके बाद अफरा तफरा मच गई।

बादल फटने से सैंजी गांव के बीचों-बीच बह रहे गदेरे में भारी मलबा और बोल्डर आने से प्रेम सिंह और खीम सिंह के मकान बहाव में आ गये। जबकि, विजय, दिनेश, विक्रम और शोवन सिंह की गोशालाएं ध्वस्त हो गईं। सरकार की तरफ से प्रशासन ने प्रकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की बात की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close