प्रदेश
गो-रक्षकों पर सिर्फ बयानबाजी काफी नहीं : ममता
कोलकाता | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि गोमांस खाने या गोवध के नाम पर लोगों की पीट-पीट कर की जाने वाली हत्याएं रुकनी चाहिए और इस पर सिर्फ बयानबाजी काफी नहीं है। ममता का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘गौ भक्ति’ के नाम पर लोगों की हत्याओं की निंदा किए जाने के बाद आया है।
ममता ने ट्वीट कर कहा, “हम गौरक्षा के नाम पर हत्याओं की निंदा करते हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। इसके लिए सिर्फ बयान पर्याप्त नहीं हैं।”
प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में एक सभा के दौरान कहा, “गौ भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जा सकती। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।”