Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

महिला पत्रकार पर फिदा हुए ट्रंप, कुछ ऐसे किया फ्लर्ट

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कोई जवाब नहीं एक फिर वह अपने पुराने अंदाज में दिखे। पीएम मोदी के वहां से वापस आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की एक सच्चाई सामने आई। वह महिलाओं से अपने बर्ताव को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं।

इस बार भी मामला चौंकाने वाला है। व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने एक महिला पत्रकार के साथ ऐसे फ्लर्ट किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। यही नहीं उन्होंने कुछ अन्य पत्रकारों के सामने एक महिला रिपोर्टर की जमकर तारीफ की। ट्रंप इस महिला रिपोर्टर की मुस्कान पर इस कदर फिदा हुए कि उसकी तारीफ किए बिना नहीं रुक पाए।

ट्रंप ने मंगलवार (27 जून) को लियो वराडकर को आयरलैंड का पीएम चुने जाने पर बधाई देने के लिए फोन किया। इस दौरान कुछ पत्रकारों को भी फोन कॉल को कवर करने इजाजत दी गई। सब कुछ पूर्व नियोजित ढंग से चल रहा था कि ट्रंप की नजर एक महिला पत्रकार पर पड़ गई। वह आयरिश पत्रकार कैट्रिओना पेरी थीं।

ट्रंप ने पेरी को अपने पास बुलाया और कहा, ‘आप कहां से हो। आप यहां आईये। यहां आइये।’ ट्रंप ने महिला पत्रकार से पूछा कि वह कहां से है और किस संस्था में काम करती है। पत्रकार ने बताया कि उसका नाम कैट्रिओना पेरी है और आरटीई न्यूज से है।

इसके बाद ट्रंप ने आयरिश पीएम से फोन पर कहा, इनकी मुस्कुराहट अच्छी है और मैं शर्त लगा सकता हूं कि यह आपसे अच्छे से पेश आती होंगी।

ट्रंप द्वारा खुलेआम इस तरह फ्लर्ट किए जाने के बाद पेरी मुस्कराई और इस हैरत भरे पल को ट्विटर पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए एक विचित्र पल था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close